लक्ष्मी बॉम्ब (2020) अक्षय कुमार की आने वाली हिंदी फिल्म है| लक्ष्मी बॉम्ब एक सफल तमिल फिल्म मुन्नी 2: कंचना (2011) का हिंदी रूपांतरण है |
तमिल संस्करण के मुख्या कलाकार, लेखक एवं निर्देशक राघव लॉरेंस ने लक्ष्मी बॉम्ब को भी लिखा और निर्देशित किया है| इस फिल्म के साथ राघव लॉरेंस निर्देशन में बॉलीवुड में कदम रख रखे है |
Laxxmi Bomb (2020). Film Review
ऊपर लिखे कारण ही लोगो के उत्साह के लिए जिम्मेदार नज़र आ रहे है | अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की जोड़ी भी इस फिल्म को खास बना रही है|
फिल्म का ट्रेलर आज 9 अक्टूबर 2020 को, फॉक्स स्टार हिंदी के यूट्यूब चैनल पर, रिलीज़ कर दिया गया है| फिल्म को हॉटस्टार + डिज्नी के द्वारा 9 नवंबर 2020 को दुनिया भर में रिलीज़ किया जा रहा है|
फिल्म के ट्रेलर से एक बात तो साफ़ जाहिर हो रही रही है इस फिल्म को तमिल संस्करण से थोड़ा अलग दर्शाने की कोशिश की गयी है खास कर अगर बात करे अक्षय कुमार के रोल की |
फिल्म के दो गीत, खासकर बुर्ज़ खलीफा बहुत अच्छे और खर्चीले तरीके से फिल्माए गए लगते है | फिल्म के ट्रेलर में अक्षय कियारा के परिवार को रिझाते हुए नज़र आते है लेकिन कुछ ही देर में घरवाले उस से डरना शुरू कर देते है |
तमिल संस्करण से उलट इस फिल्म में दिखाया गया है की अक्षय कुमार भूतों के अस्तित्व में विश्वास नहीं करते हैं | फिल्म का एक संवाद “अगर मेरे सामने भूत आया तो मैं चूड़ियां पहन लूँगा” इस बात को साबित करता हुआ नज़र आता है |
समीक्षा (Trailer Review)
हॉरर कॉमेडी बॉलीवुड के लिए एक नयी शैली है| हॉलीवुड में ये शैली बहुत ही प्रचलित है लेकिन बॉलीवुड में ऐसी फिल्मे न का बराबर है | लेकिन पिछले कुछ वर्षों में भारत में इस शैली की कई फ़िल्मी बनी और सफलता को भी प्राप्त किया | इस कारण से लक्ष्मी बॉम्ब एक मील का पत्थर साबित हो सकती है |
फिल्म में अक्षय कुमार है जो पिछले कुछ समय से लगातार सफल फिल्में दे रहे हैं | ऐसे में फिल्म के सफल होने की सम्भावनाये कई गुना बढ़ जाती है|
लेकिन अगर बात करें लक्ष्मी बॉम्ब के ट्रेलर की तो ट्रेलर उतना प्रभावी नहीं लगता जितना होना चाहिए था | ट्रेलर देख कर ऐसा लग रहा है की राघव लॉरेंस ने इसे साउथ स्टाइल में ही बनाया है |
वैसे तो दक्षिण भारतीय फिल्में आजकल बॉलीवुड लवर्स को भी बहुत लुभा रही है लेकिन ये देखना होगा की क्या दक्षिण भारतीय स्टाइल में बनाई गयी बॉलीवुड फिल्म दर्शको को पसंद आती है या नहीं |
अक्षय एक बेहतरीन अभिनेता है और समय के साथ उनके अभिनय में निखार आता चला गया है | पूरे ट्रेलर में अक्षय ही छाये हुए है| कियारा को काम फुटेज दी गयी है और बाकि कलाकारों को भी|
रेटिंग (Trailer Rating)
ट्रेलर देखकर इस फिल्म को 10 में से 6 से ज्यादा देना वाज़िब नज़र नहीं आ रहा है| बाकी फिल्म रिलीज़ होगी तभी पता चलेगा| तब तक के लिए इज़ाज़त दीजिये| फिर मिलेंगे एक नए रिव्यु के साथ|