द मिसिंग स्टोन (The Missing Stone) एक हिंदी सस्पेंस, मिस्ट्री और थ्रिलर वेब सीरीज है जिसे 25 दिसंबर 2020 से MX Player पर स्ट्रीमिंग किया जा रहा है । इस सीरीज में पांच एपिसोड है जिसे आलोक नाइक द्वारा निर्देशित किया गया है । संजय खम्बे और श्वेता शिंदे ने इस श्रृंखला का सह-निर्माण किया है।
श्रृंखला में सीमित संख्या में पात्र हैं जिनमें मुख्य रूप से छह पात्र हैं जैसे बिदिता बाग (Bidita Bag) , राशी मल (Rashi Mal), बरुन सोबती (Barun Sobti), साकिब अयूब (Saqib Ayub), विठ्ठल काले (Vitthal Kale)और पल्लवी पाटिल (Pallavi Patil)।
पायल (राशी मल) हर वर्ष अपनी बड़ी बहन ध्वनि (बिदिता बैग) को उसके जन्मदिन पर एक सरप्राइज देती है । हालांकि, इस बार वह अपनी बहन के जन्मदिन से एक हफ्ते पहले अपने बॉयफ्रेंड रयान (साकिब अयूब) के साथ लोनावला के फार्महाउस में चली जाती है जो उसके जीजा साहिर (बरुन सोबती) का है | जाते जाते वो ध्वनि को अपने जन्मदिन पर लोनावला के फार्महाउस में आने को कह जाती है |
ध्वनि अपने पति के साथ अपने लोनावला पहुँचती है तो वहां पायल को नहीं पाती, शायद पायल कोई सरप्राइज देना चाहती थी लेकिन शायद पायल मिसिंग है |
साहिर (बरुन सोबती) और धवानी (बिदिता बैग) खुशी से विवाहित जोड़े हैं। साहिर के पास लोनावाला में एक फार्महाउस है और वह वही बेचना चाहता है । यह लॉकडाउन का समय है और इसलिए वह ऑनलाइन खरीदारों से मिलते हैं।
एक खरीदार फार्महाउस खरीदने के लिए तैयार हो जाता है और उसे देखना चाहता है । साहिर उन्हें फार्महाउस पहुंचने के लिए कहता है और वह तुरंत वहां से निकलना चाहता है । हालांकि, ध्वनि उसके साथ जाना चाहता है और वह अनिच्छा से सिर्फ इसलिए सहमत है क्योंकि यह अगले दिन ध्वनि का जन्मदिन है ।
वे दोनों फार्महाउस जाते हैं। खरीदार वहां आते हैं पूरी संपत्ति को देखते हैं और फिर चले जाते है। साहिर अब वापस जाना चाहता है लेकिन ध्वनि ने उसे अपने पति के साथ कुछ गुणवत्ता समय बिताने के लिए कुछ दिनों के लिए वहाँ रहने के लिए जोर दिया।
ध्वनि की छोटी बहन पायल अपनी बड़ी बहन के जन्मदिन पर हर साल कोई Surprise प्लान करती और अगले दिन अपने जन्मदिन पर ध्वनि को फिर से किसी बड़े सरप्राइज की उम्मीद होती है । हालांकि, पायल ध्वनि के फोन कॉल का जवाब नहीं दे रही है और केवल व्हाट्सएप संदेशों के माध्यम से जवाब दे रही है।
ध्वनि, पायल के बॉयफ्रेंड रयान (साकिब अयूब) से उसके ठिकाने के बारे में पूछती है लेकिन वह भी उसके बारे में नहीं जानता । हालांकि, पायल और रयान लगभग एक सप्ताह पहले उसी फार्महाउस में रुके थे। रयान ने यह बताया कि उसने पायल के साथ झगड़ा होने के बाद वो जगह छोड़ दी थी और पायल को वहां छोड़कर वापस चला आया था |
ध्वनि उस फार्महाउस में काम करने वाले सोमनाथ (विठ्ठल काले) से पूछताछ करती है और उसे पता चलता है कि रयान के जाने के बाद फिर पायल ने भी सुबह-सुबह विला छोड़ दिया था। हालाँकि, हेमा (पल्लवी पाटिल), सोमनाथ की पत्नी, का बयान उसके पति के बयान के साथ विरोधाभास करता है । उनके अनुसार पायल विला में ही रही थी।
उसे यह भी पता चलता है कि फार्महाउस से लौट आने के बाद रयान फिर से पायल से मिलने के लिए फार्महाउस गया था लेकिन सोमनाथ ने उन्हें परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी क्योंकि पायल ने उसे ऐसा आदेश दिया था।
ध्वनि ने पायल के झुमके को बाथटब में पाया और उसके बाद कई घटनाओं का सिलसिला शुरू हुआ, जिसने उसे इस नतीजे पर पहुँचाया कि पायल ने कभी भी फार्महाउस छोड़ा ही नहीं था और वह जांच शुरू करती है | वो अपने फ़ोन में एक ऐप्प के माध्यम से या पायल के फोन की लोकेशन खोज निकलती है तो उसी फार्महाउस की होती है | मतलब पायल अभी भी फार्महाउस में ही है लेकिन बहुत खोजने पर भी ध्वनि को पायल नहीं मिलती है । कुछ अन्य घटनाएं उसे इस निष्कर्ष पर ले जाती हैं कि पायल के साथ कुछ बुरा हुआ है।
फिल्म का बाकी हिस्सा कुछ सवालो के जवाब खोजता है जैसे पायल कहाँ है ? क्या वह ठीक है या उसके साथ कुछ बुरा हुआ है? क्या पायल कुछ गेम खेल रही है? क्या रयान ने कुछ गलत किया है? या कोई औरहै जो अपना ही कोई गेम खेल रहा है ? इन सवालों का जवाब जानने के लिए आपको फिल्म / वेब सीरीज देखनी होगी।
फिल्म की कहानी नयी नहीं है और ऐसा हज़ारों बार देखा जा चूका है लेकिन फिर भी फ़िल्म की कहानी ठीक है और दर्शको को बांध कर रखती है | यहाँ तक की अगर दर्शक सस्पेंस को समझ भी जाए तो भी उसका कारण जानने के लिए अंत तक फिल्म को देखना लाज़िमी हो जाता है |
फिल्म में सस्पेंस थ्रिल का भरपूर मज़ा है | सबसे बड़ी बात ये फिल्म उन फिल्ममेकर्स के लिए प्रेरणा बन सकती है जो कम से कम बजट में फिल्म बनाना चाहते है| केवल 6 कलाकारों को लेकर बनायीं गयी फिल्म लगभग एक ही लोकेशन पर शूट की गयी है| कुछ सीन रोड पर फिल्माए गए है यानी हर जगह पैसे की बचत की गयी है | कम बजट में इस तरह की फिल्मे बहुत कम ही देखने को मिलती है |
बिदिता बैग फिल्म की जान है और फिल्म में सबसे ज्यादा फुटेज उसे ही मिली है | बिदिता का काम अच्छा है और उन्हें एक्टिंग की समझ भी है लेकिन समय के साथ साथ उन्हें और परिपक्व होना पड़ेगा |
बरुन सोबती पहले तीन-चार फिल्मे कर चुके है लेकिन उनका ये अनुभव उनके अभिनय में कहीं नज़र नहीं आता और सही मायनो में फिल्म के 6 कलाकारों में से सबसे कमजोर कड़ी वही नज़र आते है |
पायल के रूप में राशि मल का काम अच्छा है और वो अपने रोल के साथ न्याय करती हुई नज़र आती है | पायल के बॉयफ्रेंड के रूप में रयान यानि साकिब को ज्यादा फुटेज नहीं दी गई है लेकिन जितनी देर भी वो परदे पर नज़र आते है ठीक ठाक ही लगते है |
फार्महाउस के केयर टेकर के रूप में विठ्ठल काले और पल्लवी पटेल का काम बहुत अच्छा है और अपने छोटे से रोल को दोनों ने बखूबी निभाया है |
फिल्म में गीत नहीं है और गीतों की कोई गुंजाईश भी नहीं है और इस कारण से फिल्म ठीक ठीक आगे बढ़ती है | फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक ठीक ठाक है | कैमरा वर्क भी ठीक है और ये सब मैं इसीलिए कह रहा हूँ क्योंकि फिल्म का बजट बहुत कम रखा गया होगा ऐसे में जितना भी काम किया गया है वो ठीक लगता है |
लेकिन इतना सब होने के बाद भी ये फिल्म मास्टरपीस नहीं बन पाती है | इसका कारण यह है की फिल्म को बहुत धीमी गति से आगे बढ़ाया जाता है | पहले दो एपिसोड में कम से कम 10-15 मिनट्स की एडिटिंग और की जा सकती थी इसी तरह लास्ट एपिसोड को तो करीब 10 मिनट्स काटा ही जा सकता था| इस तरह फिल्म की लम्बाई कम की जा सकती थी और फिल्म को थोड़ा और बेहतर बनाया जा सकता था |
दूसरी कमजोरी है इस फिल्म का क्लाइमेक्स| जो लोग सस्पेंस मूवीज देखते रहते है उन्हें शायद फिल्म का सस्पेंस पहले ही पता चल जायगा शायद तीसरे एपिसोड के ख़तम होने तक | कारण अगर बिलकुल सटीक न भी जान पाए तो भी एक अनुमान तो लग ही जायेगा |
चूंकि फिल्म में सिर्फ 6 ही मुख्य कलाकार है ऐसे में सस्पेंस बनाये रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है| यही पर लेखक, संपादक और निर्देशक तीनो मार खा गए और अच्छी कहानी के बावजूद फिल्म उतनी अच्छी नहीं बन पायी जितनी बन सकती थी |
हालांकि IMDB पर 54 लोगो द्वारा दी गयी रेटिंग के आधार पर इसे 7.4 की रेटिंग दी गयी है जो मेरे हिसाब से बहुत ज्यादा है | बॉलीवुड प्रोडक्ट की तरफ से मैं The Missing Stone को 10 में से 5 रेटिंग ही दे सकता हूँ |