Pooja Hegde
पूजा हेगड़े ने नवंबर के मध्य में अपनी आगामी रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सर्कस की शूटिंग शुरू की थी| वह पहली बार रणवीर सिंह के साथ इस फिल्म में नज़र आएँगी|
एक साथ कई फिल्मों के लिए अपने शूट शेड्यूल के बारे में बात करते हुए एक सूत्र ने खुलासा किया की पूजा ने मुंबई में सर्कस (Cirkus) के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है और अब वह हैदराबाद में कुछ अन्य प्रतिबद्धितायों को पूरा करने के बाद जनवरी के महीने में फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू करेंगी|
इसी बीच पूजा हेगड़े ने राधे श्याम फिल्म के लिए यूरोप के शूटिंग शेड्यूल को खत्म कर लिया है और वो इस समय हैदरबाद में प्रभास के साथ जोरो से इस फिल्म की शूटिंग कर रही है| पूजा चाहती है की राधे श्याम की शूटिंग खतम करके वो अपना पूरा समय सर्कस के लिए दे सके|
पूजा हेगड़े के पास सर्कस (Cirkus) के अलावा भी कई बड़ी फिल्मे है जिनमे सलमान खान के साथ कभी ईद कभी दिवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali), प्रभास के साथ राधे श्याम (Radhe Shyam), अखिल अक्किनेनी के साथ मोस्ट एलिजिबल बैचलर (Most Eligible Bachelor) और अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल 5 (Housfull 5) शामिल है|