Netfilx Original Ludo (2020)-Dark Comedy

लुडो (2020) एक आगामी नेटफ्लिक्स ओरिजिनल बॉलीवुड डार्क कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है जो 14 नवंबर 2020 को रिलीज़ किया गया था | पहले यह फ़िल्म 24 अप्रैल, 2020 को रिलीज़ होने वाली थी। हालाँकि, कोरोना महामारी के कारण, इसकी रिलीज़ को टाल दिया गया था।

Ludo (2020) Cast & Crew

  • निर्देशक: अनुराग बसु
  • निर्माता: अनुराग बसु, भूषण कुमार
  • संगीतकार: प्रीतम चक्रवर्ती
  • गीतकार: सईद क़ादरी, स्वानंद किरकिरे, संदीप श्रीवास्तव
  • लेखक: अनुराग बसु
  • पटकथा: अनुराग बसु
  • छायांकन: अनुराग बसु
  • प्रोडक्शन डिज़ाइन: अनुराग बसु
  • अभिषेक बच्चन
  • आदित्य रॉय कपूर
  • राजकुमार राव
  • पंकज त्रिपाठी
  • फातिमा सना शेख
  • सान्या मल्होत्रा
  • रोहित सुरेश सराफ
  • पर्ल माले
  • आशा नेगी
  • इनायत वर्मा
  • शालिनी वत्स – लता कुट्टी

Ludo Trailer

फिल्म का ट्रेलर 19 अक्टूबर 2020 को TSeries YouTube चैनल पर जारी किया गया। ट्रेलर ज्यादा प्रभावशाली नहीं है लेकिन इससे फिल्म के विषय का पता चलता है ।

Trailer Ludo (2020)

Ludo (2020) Movie Plot

फिल्म एक डार्क कॉमेडी है। फिल्म में चार अलग-अलग कहानियाँ है और ऐसा लगता है कि इन्हे मेट्रो सिटीज में बनाया गया है ।

अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर और पंकज त्रिपाठी चार मुख्य पात्र हैं जिनके चारों ओर ये चार कहानियाँ घूमती हुई दिखाई देती हैं ।

ये चरों लोग अपनी अपनी ज़िन्दगी में कहीं ना कहीं उलझे हुए है| और इनकी यही उलझन इनके जीवन को बुरी तरह प्रभावित करने वाली है |

पहली कहानी

ये कहानी है एक नौसखिया किडनैपर (अभिषेक बच्चन) की जो एक छोटी बच्ची (इनायत वर्मा) को किडनैप करके पैसे कमाकर रातों रात अमीर बन जाना चाहता है | हालाँकि ये देखना दिलचस्प होगा की ये नौसखिया किडनैपर क्या सचमुच पैसे कमा पायेगा जिसके लिए खुद छोटी बच्ची उसकी मदद कर रही है|

दूसरी कहानी

ये कहानी है एक ऐसे व्यक्ति (राजकुमार राव) की जिसकी ज़िंदगी में उसकी खोयी हुई प्रेमिका (फातिमा सना शैख़) वापस आ जाती है | लेकिन ट्विस्ट यह है की अब उसकी शादी हो चुकी है और एक बेबी भी है |

प्रेमिका अपने प्रेमी से बस एक छोटी सी मदद मांगती है और प्रेमी तैयार भी हो जाता है | लेकिन इस छोटी सी मदद के लिए प्रेमी को प्रेमिका के पति को जेल तोड़कर भगाना होगा |

तीसरी कहानी

ये कहानी है एक लव बर्ड आदित्य रॉय कपूर और सान्या मल्होत्रा की | इस प्रेमी युगल की खास बात ये है की जहाँ प्रेमिका अपनी ज़िंदगी के मजे लेना चाहती है वहीँ प्रेमी अपनी ज़िंदगी से संतुष्ट है | उसे कुछ नहीं चाहिए ज़िन्दगी से जबकि प्रेमिका को बहुत कुछ चाहिए| अब ऐसे प्रेमी जोड़े का अंजाम क्या होता है ये देखना मजेदार रहेगा|

चौथी कहानी

इस कहानी में भी एक जोड़ा (रोहित सराफ और पर्ल माले) है लेकिन वो सिर्फ 1.5 करोड़ रूपए की लिए साथ है | अब ये पैसा उनके पास कहाँ से आया इसके लिए तो फिल्म ही देखनी होगी |

लेकिन फिल्म में खलनायक ना हो तो मज़ा ही नहीं आता और ऐसे में पंकज त्रिपाठी अपनी खतरनाक कॉमेडी के साथ खतनाक खलनायकी दिखते हुए नज़र आते है |

यह देखना दिलचस्प होगा कि ये चारों कहानियाँ एक-दूसरे के साथ कैसे मेल खाती हैं । अनुराग बसु को लेखक, निर्देशक और प्रोडक्शन डिज़ाइनर के रूप में और विशेष रूप से फिल्म के सिनेमैटोग्राफर के रूप में देखना दिलचस्प होगा ।

फिल्म नेटफ्लिक्स पर 12 नवंबर 2020 को रिलीज हो रही है। बॉलीवुड प्रोडक्ट ने 19 अक्टूबर 2020 को रिलीज़ किए गए अपने ट्रेलर के आधार पर फिल्म को 7/10 रेट किया ।

bollywoodproduct

Bollywood Product is a website that provides information about Bollywood and Bollywood Products. No matter if it is a Movie, Song, Award Ceremony, Song Lyrics or anything else related to Bollywood.