कुली न०. 1 (2020) आज 25 दिसंबर 2020 से ओ टी टी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियोस रिलीज़ की जा चुकी है |
जैसा की आप सभी को पता ही होगा की कुली न०. 1 (2020) एक रीमेक है इसी नाम से बनी फिल्म जिसे 1995 में रिलीज़ किया गया था | पुरानी कुली न०. 1 (2020) को हिंदी फिल्म जगत की कॉमेडी फिल्मों में बहुत ऊपर का स्थान प्राप्त है ऐसे में नयी फिल्म्स से उम्मीदें भी बढ़ जाती है |
1995 में रिलीज़ हुई फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभायी थी गोविंदा, करिश्मा कपूर, कादर ख़ान, हरीश, सदाशिव अमरापुरकर और शक्ति कपूर ने | इस फिल्म को डायरेक्ट किया था डेविड धवन ने, निर्माण किया था वाशु भगनानी ने और लिखा था कादर ख़ान और रूमी जाफरी ने |
इस फिल्म में संगीत दिया था आनंद-मिलिंद की जोड़ी ने और इस फिल्म के गीत बहुत चर्चित हुए थे | फिल्म के तीन गीत बहुत ही लोकप्रिय रहे. ये गीत थे, “हुस्न है सुहाना”, “जेठ की दोपहरी में” और “मैं तो रस्ते से जा रहा था” |
1995 में बनी कुली न०. 1 सुपरहिट रही तो डेविड धवन ने अपने बेटे वरुण धवन को लेकर इस फिल्म का रीमेक बनाने का विचार बनाया | वैसे आपको बताते चले की ओरिजिनल कुली न०. 1 भी 1993 की तमिल फिल्म चिन्ना मपिल्लै (Chinna Mapillai) का रीमके थी |
तो बहरहाल कुली न०. 1 (2020) रिलीज़ हो गयी है और फिल्म को देखकर ऐसा लग रहा है मानो डेविड धवन ने अपने और अपने बेटे के पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मार दी हो | फिल्म में गोविंदा का रोल वरुण धवन कर रहे है और करिश्मा कपूर की जगह सारा अली ख़ान को लिया गया है | इसी तरह कादर ख़ान को परेश रावल ने रिप्लेस किया है और सदाशिव अमरापुरकर की जगह जावेद जाफरी को फिल्म में लिया गया है |
फिल्म की सबसे ख़ास बात ये है की ये उन दर्शको के लिए बिलकुल भी नहीं है जिन्होंने पुरानी यानि ओरिजिनल कुली न०. 1 (1995 ) देखी हुई है | ऐसा इसलिए है की फिल्म के रीमेक में ऐसा कुछ भी नहीं था जो आपको पहले से ही पता नहीं हो | दूसरी बात, फिल्म में वरुण धवन पूरी तरह से गोविंदा की कॉपी करते नज़र आ रहे है | यहाँ आपको बताते चले की गोविंदा की कॉपी आज तो खुद गोविंदा भी नहीं कर सकते तो वरुण क्या चीज है |
बहरहाल नक़ल के चक्कर में वरुण अपनी असलियत खो बैठे और इस रीमेक में बुरी तरह ओवर एक्टिंग करते हुए पाए गए है | वहीँ दूसरी और सारा अली खान का काम ठीक है और उन्होंने करिश्मा कपूर को कॉपी करने की बजाय खुद के अभिनय पर फोकस किया है| लेकिन चूंकि वरुण मुख्य भूमिका में है तो ऐसे में वरुण से उम्मीदें कहीं ज्यादा थी |
वैसे सही मायने में फिल्म का डायरेक्टर ही फिल्म और एक्टर्स को सही राह प्रदान करता है ऐसे में अगर गलती का सारा ठीकरा डेविड धवन के माथे पर फोड़ा जाये तो अतिश्योक्ति नहीं होगी| डेविड ने एक के कल्ट फिल्म, जो खुद उन्होंने ही निर्देशित की थी, का रीमेक बनाने का प्लान बनाया | लेकिन उस प्लान को सही तरीके से पेश करने में वो पूरी तरह नाकामयाब रहे हैं|
डेविड धवन का ये रीमेक ठीक उसी तरह से है जैसे राम गोपाल वर्मा ने शोले का रीमेक बनाया था | हालांकि रामगोपाल वर्मा ने पूरी तरह बेडा गर्क किया था लेकिन यहाँ पर डेविड धवन के द्वारा थोड़ा बचाव जरूर हुआ है |
अगर अपने ओरिजिनल फिल्म नहीं देखि है तो आपको ये फिल्म जरूर पसंद आ सकती है| लेकिन फिर भी इस फिल्म में वो बात नहीं है जो ओरिजिनल में थी ठीक उसी तरह जैसे हालिया रिलीज़ हुई फिल्म दुर्गामती अपनी ओरिजिनल फिल्म भानमथी के मुकाबले बिलकुल भी टिक नहीं पाती है |
अगर फिल्म के कलाकारों की बात करे तो सभी मंझे हुए कलाकार है लेकिन समस्या यह है की इनकी तुलना पुरानी फिल्म के दिग्गज कलाकारों से की जाएगी और यही सबसे बड़ी समस्या होगी | शादीराम घरजोड़े का किरदार निभाया था सदाशिव अमरापुरकर ने, जिसे अब निभा रहे है जावेद जाफरी | एक बेहतरीन कलाकारऔर कॉमिक टाइमिंग में माहिर होने के बावजूद जावेद वो करिश्मा पैदा नहीं कर पाए जो सदाशिव अमरापुरकर ने कर दिखाया था|
इसी तरह होशियार चंद का किरदार पहले कादर खान ने निभाया था और अब उसे दिग्गज अभिनेता परेश रावल निभा रहे है | हालांकि परेश ने बेहतरीन काम किया है लेकिन आज भी कहीं न कहीं कादर खान का होशियार चंद उन पर भारी पड़ता नज़र आता है |
फिल्म के अधिकतर गीत भी रीमेक किये गए है जैसे “तुझ को मिर्ची लगी तो” तथा “हुस्न है सुहाना”| हालाँकि गीतों के फिल्माने पर काफी खर्चा किया गया लगता है और यूट्यूब पर ये दोनों गीत अच्छे खासे व्यूज भी बटोर चुके है लेकिन इतना होने पर भी ये ओरिजिनल गानों के चार्म को कम नहीं कर पाते | ओरिजिनल गीतों में जहाँ गोविंदा ने नेचुरल मुस्कुराहट के साथ डांस किया है वहीँ वरुण जबरदस्ती मुस्कुराने की कोशिश करते हुए नज़र आते है | वरुण एक बेहतरीन डांसर है लेकिन गोविंदा को कॉपी करने के चक्कर में वो फीके नज़र आते है |
संक्षेप में इतना ही कहना चाहूंगा की चूंकि फिल्म ओ टी टी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियोस पर उपलब्ध है और आपको को अतिरिक्त खर्चा नहीं करना पड़ेगा फिल्म को देखने के लिए तो एक बार टाइम पास कर सकते है विशेष कर वो लोग जिन्होंने ओरिजिनल फिल्म न देखि हो | बाकी लोग जो करना चाहे करे, हम कौन होते है आपको ज्ञान देने वाले |